Punjab Weather : 4 दिन तापमान में नहीं आएगा ज्यादा उछाल, बीच-बीच में हल्की बरसात के आसार

पंजाब। अप्रैल के अंतिम दिनों में मौसम का मिजाज कूलकूल बना हुआ है क्योंकि इस समय पहाड़ों पर एक्टिव वैस्टर्न डिस्टर्बेस से जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ ही साथ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने से लोगों को दिन व रात के समय में गर्मी से राहत.

पंजाब। अप्रैल के अंतिम दिनों में मौसम का मिजाज कूलकूल बना हुआ है क्योंकि इस समय पहाड़ों पर एक्टिव वैस्टर्न डिस्टर्बेस से जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ ही साथ रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने से लोगों को दिन व रात के समय में गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को पहली बार दिन का तापमान 40 के पास पहुंचने से लोगों को भीषण गर्मी का सितम सहना पड़ा था लेकिन रविवार को मौसम में करवट दिनभर जारी रही जबकि सोमवार की सुबह आसमान में काले बादल छाए रहे। 10 बजे के करीब बारिश भी हुई। इससे दिन का तापमान 9 डिग्री की गिरावट से 27 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य 11 डिग्री सैल्सियस कम रहा।

तापमान के ग्राफ में कमी आने से दिन व रात के तापमान में 3 डिग्री का अंतर रह गया है। मौसम माहिरों ने आने वाले 4 दिन तक तापमान में ज्यादा उछाल न आने का अनुमान जताया है। माहिरों का कहना है कि बीच-बीच में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बरसात होने के आसार हैं। मौसम का यही हाल रात के समय भी देखने को मिल सकता है। सोमवार को दिन का तापमान 27 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्र 62 व शाम में 31 फीसदी रही।

आने वाले दिनों में इतना रिकार्ड हो सकता दिन व रात का तापमान

  • 30 अप्रैल को दिन का तापमान 35 डिग्री व रात का तापमान 23 डिग्री
  • 1 मई को दिन का तापमान 37 डिग्री व रात का तापमान 23 डिग्री
  • 2 मई को दिन का तापमान 38 डिग्री व रात का तापमान 24 डिग्री
  • 3 मई को दिन का तापमान 38 डिग्री व रात का तापमान 24 डिग्री
  • 4 मई को दिन का तापमान 39 डिग्री व रात का तापमान 23 डिग्री
  • 5 मई को दिन का तापमान 39 डिग्री व रात का तापमान 23 डिग्री
- विज्ञापन -

Latest News