विज्ञापन

Rajasthan Weather : सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की सर्दी जारी, कई इलाकों में छाया घना कोहरा, हल्की बारिश की संभावना 

Today Rajasthan Weather : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की सर्दी जारी है। सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। इस दौरान कई जगह.

Today Rajasthan Weather : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में सर्द हवाओं के बीच कड़ाके की सर्दी जारी है। सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। इस दौरान कई जगह घने से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। सर्द हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण अनेक जगह शीत व अति शीत दिवस रहा।
इस दौरान सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5 डिग्री, पिलानी में 6.7 डिग्री, संगरिया व अजमेर में 6.8 डिग्री, अलवर में 7.0 डिग्री, फतेहपुर व गंगानगर में 7.4 डिग्री, चूरू में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम केन्द्र के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Latest News