हो जाएं सावधान…Chandigarh के बाद अब इस शहर में कैमरें रखेंगे आप पर नजर, सीधा घर आएगा चालान

शहर में करीब 400 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जा रहे हैं।

चंडीगढ़: मोहाली में अब कैमरों की मदद से चालान जारी किए जाएंगे। इसके लिए पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है। आज पंजाब के स्पेशल डीजीपी शरद सत्य चौहान सिटी सर्विलांस एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का शिलान्यास करेंगे। इन कैमरों के जरिए पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। जब ये कैमरे काम करना शुरू कर देंगे तो चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहाली में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान काटा जाएगा और सीधे घर भेजा जाएगा।

पांच महीने पहले सड़कों पर कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली थी। लेकिन, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इसे शुरू नहीं किया जा सका था। मोहाली नगर निगम और ग्रेटर मोहाली डेवलपमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट फरवरी में अलॉट किया गया था। मोहाली में कैमरे लगाने का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी कर रही है।

शहर में करीब लगाए जा रहे हैं 400 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे

इससे पहले मोहाली में ऐसे कैमरे लगाने के लिए चार बार प्रयास किए गए थे, लेकिन पांचवें प्रयास में इस टेंडर को मंजूरी मिल गई थी। इससे पहले तकनीकी बोलियों या वित्तीय बोलियों के कारण इन टेंडरों को रद्द करना पड़ा था। मोहाली में ये कैमरे लगाने के लिए 17.70 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट रखा गया है। इससे पहले इस प्रोजेक्ट को लेने की कोशिश करने वाली कंपनी ने 25.46 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। इस कारण इसे खारिज करना पड़ा।

- विज्ञापन -

Latest News