पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग स्टाफ की सुविधा के लिए डिप्टी कमिश्नरों को विशेष कदम उठाने के दिए निर्देश

जहां पोलिंग स्टेशन स्कूलों के अलावा किसी अन्य जगह स्थित हैं, में अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के खाने का उपयुक्त प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा मतदान 2024 के दौरान मौसम विभाग की तरफ से वोटों वाले दिन भाव 1 जून को ज्यादा गर्मी होने संबंधी की गई भविष्यवाणी के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सभी डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला निर्वाचन अधिकारियों को गर्मी से बचाव के लिए पोलिंग स्टाफ की सुविधा के लिए उचित कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिबिन सी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए पंजाब के डिप्टी कमिश्नरों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान पोलिंग स्टाफ की भलाई और सुविधा के लिए उचित प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन ने कहा कि पंजाब में 1 जून, 2024 को वोटें पड़नी हैं और इन दिनों के दौरान गर्मी शिखर पर होगी। इसलिए पोलिंग स्टाफ को गर्मी से बचाने के लिए सभी डिप्टी कमिश्नरों को पोलिंग स्टेशनों और मतदान से संबंधित अन्य सैंटरों पर उचित प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है, जहां छाया, पीने वाला पानी, वेटिंग एरिया, पुरूषों और महिलाओं के लिए साफ-सुथरे शौचालयों के सुचारू प्रबंध हों।

उन्होंने आगे कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को जारी किए पत्र में अधिकारियों को सभी प्रशिक्षण स्थानों, डिसपरसल और कुलैकशन सैंटरों, पोलिंग स्टेशनों पर जरूरी दवाओं (ओ.आर.एस. घोल आदि) और पैरा मैडीकल स्टाफ की तैनाती करने के लिए कहा है। यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्टाफ के लिए कूलर, रिफरैशमैंट आदि के प्रबंधों के अलावा जन शिकायत निवारण प्रणाली, गर्मी से राहत के लिए टैंटों का उपयुक्त प्रबंध, संकेतक चिह्नों की व्यवस्था और पोलिंग पार्टी के कुलैकशन सैंटरों पर पहुंचने और पोलिंग सामग्री सौंपने के बाद पोलिंग स्टाफ को घर छोड़ने के लिए यातायात की सहूलतें यकीनी बनाने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन ने चुनाव सामग्री जमा करवाने संबंधी डिप्टी कमिश्नरों को स्पष्ट हिदायतें भी जारी की हैं। इसके साथ ही पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग स्टाफ, माईक्रो ऑब्जर्वरों और सुरक्षा स्टाफ (पुलिस और सी.ए.पी.एफ. दोनों) के लिए बिस्तरों, रिफरैशमैंट, साफ-सुथरे शौचालय और मैडीकल सुविधाएं यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। ऑब्जर्वरों

जहां पोलिंग स्टेशन स्कूलों के अलावा किसी अन्य जगह स्थित हैं, में अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के खाने का उपयुक्त प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। मुख्य निर्वाचन ने कहा कि मौसम विभाग की तरफ से वोटों वाले दिन गर्मी संबंधी चेतावनी के मद्देनजर वोटर पोलिंग स्टेशनों पर देरी के साथ पहुंच सकते हैं और शाम 6.00 बजे के बाद भी वोटिंग के लिए कतार लगने की संभावना है, जिस कारण सभी डिप्टी कमिश्नरों को पोलिंग स्टेशनों पर रौशनी के लिए बिजली के पुख्ता प्रबंध करने के लिए कहा गया है।

पोलिंग स्टाफ की तैनाती के दौरान अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट वाली श्रेणियों को ध्यान में रख कर फैसला लेने के लिए कहा गया है। बताने योग्य है कि महिला स्टाफ की तैनाती भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार की जानी है। मुख्य निर्वाचन ने पत्र में कहा कि जहां छोटे बच्चे और बुजुर्ग और अन्य व्यक्ति जिनको देखभाल की जरूरत है, की ड्यूटी संबंधी मामलों को हमदर्दी से विचारा जाए।

सिबिन सी ने आगे कहा कि यह यकीनी बनाया जाए कि ड्यूटी स्टाफ अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी चुनाव कर्मियों को ई.डी.सी. (इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) और पी.बी (पोस्टल बैलट) के लिए फार्म मुहैया करवाए जाएं और वोटर सुविधा केन्द्रों के द्वारा उनकी समय पर वोटिंग करवाई जाए।

- विज्ञापन -

Latest News