Rajasthan के Jaipur, Jodhpur और Udaipur में Jio का True 5G नैटवर्क लॉन्च

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और उदयपुर में जियो का ट्रू 5जी नैटवर्क लॉन्च हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट डाटा सैंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्र म में जियो की 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। कोटा, अजमेर और बीकानेर भी अगले कुछ महीनों में जियो ट्रू 5जी नैटवर्क से.

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और उदयपुर में जियो का ट्रू 5जी नैटवर्क लॉन्च हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्टेट डाटा सैंटर में आयोजित एक विशेष कार्यक्र म में जियो की 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। कोटा, अजमेर और बीकानेर भी अगले कुछ महीनों में जियो ट्रू 5जी नैटवर्क से जुड़ जाएंगे। 2023 के अंत तक राजस्थान के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में जियो ट्रू 5जी की कवरेज मिलने लगेगी।

लॉंच के अवसर पर नगर विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास भी मौजूद रहे। राजस्थान में आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र नाथद्वारा में जियो ने सबसे पहले 5जी सेवाओं की शुरु आत की थी। दिवाली पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी को 5जी सर्विस समर्पित की थी और अब पर्यटकों के बीच लोकिप्रय पिंक-सिटी जयपुर, ब्लूसिटी जोधपुर के साथ-साथ ‘झीलों के शहर’ के नाम से मशहूर उदयपुर भी जियो नैटवर्क से जुड़ गए हैं। इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

- विज्ञापन -

Latest News