विज्ञापन

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का ‘टिंकिया’ गाना रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया रिलीज हो गया है।अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी ना करने की सलाह देती है और पूछती नजर आ रही.

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया रिलीज हो गया है।अक्षरा सिंह का गाना टिंकिया सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी सखी के संग हंसी ठिठोली करते हुए उन्हें शादी ना करने की सलाह देती है और पूछती नजर आ रही है अरे समझी क्या जरा?सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि गाना टिंकिया एक नया कांसेप्ट है जिसके जरिए लड़कियों के बैचलर पार्टी में सखियों के संग होने वाली हंसी ठिठोली को मनोरंजक अंदाज में हम लेकर आए हैं।

सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा से नए और क्रिएटिव कंटेंट में बिलीव करती है जिसका असर भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में भी हाल के सालों में देखने को मिला है। आगे भी हम इस तरह के कंटेंट्स लेकर आते रहेंगे। फिलहाल इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार और स्नेह मिल रहा है। गाना टिंकिया में अक्षरा सिंह रैप करती हुई नजर आई हैं। अक्षर सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि टिंकिया एक मस्ती भरा गाना है।

आपसे आग्रह है कि इस गाने को खूब सारा प्यार दें और ऐसे मिलियन टाइम्स प्यार और आशीर्वाद दें।गौरतलब है कि गाना टिंकिया को अक्षरा सिंह ने गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में वह मनीषा रानी के साथ नजर आई हैं। इस गाने का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है जबकि गीत संतोष पुरी के हैं। निर्देशन लीशा सिंह ने किया है। कोरियोग्राफर भी अलीशा सिंह हैं।

Latest News