लुधियाना में 5 फरवरी को होगी श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन (सायबो) की बैठक

फगवाड़ा: करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र श्री अमरनाथ जी यात्रा जो इस वर्ष जुलाई माह से शुरू होकर 30 अगस्त 2023 तक चलने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष रक्षा बंधन 30 अगस्त देरी को होने के कारण यात्रा की अवधि करीब 50 से 55 दिन की हो सकती है। जिस संबंधी आने वाले.

फगवाड़ा: करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र श्री अमरनाथ जी यात्रा जो इस वर्ष जुलाई माह से शुरू होकर 30 अगस्त 2023 तक चलने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष रक्षा बंधन 30 अगस्त देरी को होने के कारण यात्रा की अवधि करीब 50 से 55 दिन की हो सकती है। जिस संबंधी आने वाले दिनों में श्राईन बोर्ड की बैठक में निर्णय होगा। यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1 अप्रैल से देशभर में विभिन्न विभिन्न बैंकों में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाती है। यात्रा समय भंडारा संचालकों व यात्रियों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए 5 फरवरी दिन रविवार को श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गनाइजेशन (सायबो) की विशेष बैठक अध्यक्ष राजन कपूर की अध्यक्षता में गोबिंद गौधाम हंबडा़ रोड लुधियाना में होगी।

बैठक संबंधी जानकारी देते हुए आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजन कपूर ने बताया कि बैठक का आयोजन भंडारा संचालकों को आ रही परेशानियों के चलते किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान सभी भंडारा संचालकों के सदस्यों के साथ अमरनाथ यात्रा 2023 संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान भंडारा संचालकों व यात्रियों को जो भी परेशानियों झेलनी पड़ती है उस संबंधी विचार विमर्श कर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल व श्री अमरनाथजी श्राईन बोर्ड के चेयरमैन मनोज सिन्हा से मुलाकात कर उक्त मुश्किलों का समय रहते समाधान निकाला जाएगा।

राजन कपूर ने बताया कि यात्रा के दौरान भंडारा संचालकों को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए सायबो का गठन किया गया था, जिसमें समूचे उत्तर भारत सहित गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के  संगठन सदस्य है ।उन्होंने बताया कि हर वर्ष श्री अमरनाथजी श्राईन बोर्ड व संबंधित जिलाधीश द्वारा अनुमति प्राप्त भंडारा संचालकों जिसमें शेषनाग, बालटाल, दुमेल, पवित्र गुफा, पंचतरणी, बराडी मार्ग, संगम, केलनार, पोषपत्री , जोजीपाल, पिस्सूटाप, नागाकोटि, चंदनबाड़ी, पहलगांव व राष्ट्रीय राजमार्ग में भंडारा आयोजित करती है। उन्होंने सभी भंडारा संचालकों को 5 फरवरी रविवार को लुधियाना में होने वाली बैठक में शामिल होने की अपील की।

- विज्ञापन -

Latest News