कांगड़ा: माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती पर मंदिर के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालुओ ने टेका माथा

कांगड़ा: माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती पर मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं मां के जयकारे लगाते हुए दरबार में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती बड़ी धूम-धाम से हिमालयन सेवियर्स ब्लड डोनेशन सोसाइटी व समस्त पुजारी वर्ग की ओर से धूम.

कांगड़ा: माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती पर मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं मां के जयकारे लगाते हुए दरबार में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। माता श्री बज्रेश्वरी देवी की जयंती बड़ी धूम-धाम से हिमालयन सेवियर्स ब्लड डोनेशन सोसाइटी व समस्त पुजारी वर्ग की ओर से धूम धाम से मनाई गईं। इस दौरान शाम को केक भी काटा गया। सुबह मन्दिर के कपाट खुलते ही पुजारी वर्ग द्वारा विशेष आरती की गईं व दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

जयंती पर मन्दिर परिसर में  माता रानी की चौकी में लोक गायक मोहित गर्ग ,सुनील सूफी ,नीतीश मेहरा ,संजीव कुमार, शान सिंह ,सतनाम पठानिया, सौरव शर्मा ,नीरज, विक्रांत सहित अन्य गायकों ने माता रानी की महिमा का गुणगान कर भक्तिमय समाबांधे रखा। इस दौरान अभि मेहरा झांकी ग्रुप बटाला वालो ने राधा कृष्ण , शंकर पार्वती, काली माता ओर माँ शेर सवारी की झांकियां इस अवसर आकर्षण का केंद्र बने रहे । इस मौके पर समस्त पुजारी वर्ग द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था ।

- विज्ञापन -

Latest News