यमुनानगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर आज किसानों ने जमकर हंगामा किया। हालाकि किसानो पहले बैंके के गेट पर कपडा बांध कर उसका गेट बंद करके बैठे थे लेकिन जैसे ही तीन बजे बैंक के कर्मचारियों ने स्वयं बैंक को ताला लगाना चाहा तो किसान यूनियन के साथ बैंक कर्मचारियों की तीखी बहस हो गई तो वही दूसरी तरफ बीकेयू राकेश टिकैत गुट के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान सडक के बीच में लेट कर रोड को जाम कर बैठे थे। आपको बतादें कि यमुनानगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैक के बाहर पिछले तीन दिनों से किसान धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैंक के बाहर पहले टेंट भी लगा दिया था लेकिन आज बैंक कर्मचारी किसानों से बात करने के लिए करनाल से यमुनानगर पहुंचे थे, बता दे कि यमुनानगर की एक बैंक के किसान अजय कुमार का लेन देन था और उस बैंक में अजय का विवाद होने के बाद मामला कोर्ट में चला गया था।
लेकिन इस बीच अजय ने अपना खाता स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खुलवा लिया लेकिन जैसे ही इस बैंक से किसान ने अपने गन्ने की पैमेंट और जमा राशी को निकलवाना चाहा तो बैंक ने किसान अजय को बैंक से पैसे देने से मना कर दिया। जिसको लेकर तीन दिन पहले ही किसानों ने बैंक के बाहर धरना दे दिया था। लेकिन आज बीकेयु राकेश टिकैत गुट के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान पहुंचे तो उन्होंने जब बैंक कर्मचारियों से बात की तो संतुष्ठ न होने पर रतनमान सडक के बीचों बीच जाकर ले गए और बैंक की एक सडक पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने के रास्ता भी डायवर्ट कर दिया लेकिन किसान अपनी जिद पर अड गए उन्होंने कहा हम तब तक नही हटेंगे जब तक किसान को उसके खून पसीने की कमाई की पैमेंट नही दी जाती इस बीच करनाल से बैेंक के बडे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और रोड पर ही बैठ कर दोनेा के बीच में काफी वाद-विवाद के साथ बात होती रही।