विज्ञापन

रामदेव के गुरू स्वामी कर्मवीर बोले-बागेश्वर धाम बाबा द्वारा मन की बात बताना एक योग कला

योगध्यान एक ऐसी कला है कि इसके चलते आप दूसरे के मन में भी झांक सकते हो और सामने क्या चीज है उसे पढ भी सकते हो और लिख भी यहा तक हर समस्या का समाधान भी योग ही है,और इस कला का प्रदर्शन यमुनानगर में पहुंची तीन छात्रो ने किया और कहा कि यह.

- विज्ञापन -

योगध्यान एक ऐसी कला है कि इसके चलते आप दूसरे के मन में भी झांक सकते हो और सामने क्या चीज है उसे पढ भी सकते हो और लिख भी यहा तक हर समस्या का समाधान भी योग ही है,और इस कला का प्रदर्शन यमुनानगर में पहुंची तीन छात्रो ने किया और कहा कि यह सब तिसरे नेत्र से उन्हें दिखाई देता है। और ऐसे में बाबा रामदेव के गुरू ने भी कह दिया कि इस योग का फायदा इन दिनों धीरेंद्र शास्त्री भी दिखा रहे है।

इन दिनों पूरे देश में बागेश्वर धाम की धूम है और धीरेंद्र शास्त्री हर उस व्यक्ति के मन की बात भी बता देते है जो व्यक्ति उनसे कुछ पूछने के लिए आया है और वह सब शास्त्री पहले ही कागज पर लिख लेते है दराअस्ल यह एक योग कला है और इस कला से ही वह सबका समाधान भी कर रहे है यह बात बाबा राम देव के गुरू स्वामी कर्मवीर ने यमुनानगर के जगाधरी स्थित एक स्कूल में बताया दराअस्ल यहा सुर्या नमस्कार का कार्याक्रम था जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गर्जुर भी मौजूद थे।

इन सब की मौजूदगी में तीन छात्रों ने हैरतअंगेज कारनामे कर दिखाए। जिसे देख सभी लोग दंग रह गए दराअस्ल मंत्र के आगे बैठी तीन छात्राए जिनका उम्र भले ही छोटी हो लेकिन इनकी योग की कला हर व्यक्ति की बात को समझ भी जाती है। आंखे बंद कर यह भी बता देती है कि सामने क्या पढा है, और उस पर क्या लिखा है तीनों छात्राए आंखो पर पटटी बांध कर बाजार में साइकिल भी चला लेती है और इस कला का हल्का सा नमूना इन्होंने शिक्षा मंत्री को भी करके दिखाया दराअस्ल यह तीनों छात्राए गुरूकुल की स्टूडेंट है और गुरूकुल में ही यह ध्यानयोग करती है हालाकि ध्यान लगाने का इन्हें कोई ज्यादा समय तो नही हुआ लेकिन जिनता यह जानने लग गई है वह भी काफी है इनके सामने कितने का नोट है और उसका क्या नंबर है यह भी सैकेंड में ही बता देती है।

दो स्वामी कर्मवीर ने इन छात्राओ के ध्यान योग के बाद यह भी बता दे दिया कि योग एक ऐसी कला है कि जो दूसरे के मन की बात भी जान लेता है और इन छात्रो की माने तो सामने वाली आंखे बंद कर इनका तीरा नेत्र खुल जाता है यहा से यह सब कुछ देख लेती है और ऐसे में स्वामी कर्मवीर ने कहा कि इस ध्यान योग का एक नमूना धीरेंद्र शास्त्री के पास भी है और उसे पूरे देश देख रहा है और लोग साइकोलजी ठीक भी हो जा रहे है लाखो की तदात में भगत बागेश्वर धाम जा रहे है और शास्त्री पहले ही कागज पर लिख कर उनकी समस्या जब उन्हे बताता है सामने वाला व्यक्ति उनके प्रश्न बताते ही आधा ठीक हो जाता है और यह बस ध्यान योग ही है और उसका हर व्यक्ति को फायदा भी उठाना चाहिए।

 

Latest News