अग्निवीरों को लेकर चाहे राजनीतिक तौर पर कितना ही विवाद बना रहा हो, लेकिन युवाओं में देश सेवा का जज्बा ज्यों का त्यों बरकरार है। आज रोहतक के सेना भर्ती कार्यालय से 62 अग्निवीर देश सेवा में अपने ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना हो गए। इन युवाओं का कहना है कि चाहे 4 साल हो या फिर 15 साल उनके अंदर देश सेवा करने का जज्बा है और अब वे इतनी मेहनत करेंगे कि सेना में स्थाई हो जाए। रोहतक के भर्ती कार्यालय में अधिकारियों ने भी इन अग्नि वीरों को दिशा निर्देश देते हुए ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना किया।
यह अग्निवीर जब रोहतक सेना भर्ती कार्यालय में अपने उड़ीसा स्थित गोपालगंज ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकले, तो इनके चेहरे पर अलग ही खुशी थी। इन अग्निवीरों का कहना है कि जब यह स्कीम आई थी तो कुछ मायूसी जरूर हुई थी। लेकिन देश सेवा का जज्बा उनके अंदर ऐसे ही बरकरार है और इसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी। अब चाहे 4 साल हो या फिर 15 साल उन्हें अपने देश की सेवा करनी है। जब उनके कंधों पर भारतीय सेना लिखा होगा तो एक अलग ही गर्व की अनुभूति करेंगे। उन्होंने यह भी कहा की भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन करके वह इतनी मेहनत करेंगे कि सेना में स्थाई तौर पर भर्ती हो जाए।