विज्ञापन

अल्मेरिया ने बार्सीलोना को हराकर उलटफेर किया

यूरोपा लीग से बाहर होने के तीन दिन बाद बार्सीलोना को स्पेनिश लीग फुटबॉल में रविवार को यहां अल्मेरिया के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा।दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को शनिवार को एटलेटिको मैड्रिड ने 1-1 से बराबरी पर रोका था जिसके बाद बार्सीलोना के पास अपनी सात अंक की.

यूरोपा लीग से बाहर होने के तीन दिन बाद बार्सीलोना को स्पेनिश लीग फुटबॉल में रविवार को यहां अल्मेरिया के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा।दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को शनिवार को एटलेटिको मैड्रिड ने 1-1 से बराबरी पर रोका था जिसके बाद बार्सीलोना के पास अपनी सात अंक की बढ़त में इजाफा करने का मौका था लेकिन टीम उलटफेर का शिकार हो गई।अल्मेरिया के खिलाफ 16 मुकाबलों में यह बार्सीलोना की पहली हार है।अल्मेरिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल अल बिलाल टोर ने 24वें मिनट में दागा।

Latest News