जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 15 खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया और दो स्वर्ण और एक रजत सहित तीन पदक जीते। सभी पदक मिश्रित युगल वर्ग में आए। जीओ की ओपन श्रेणी में डीएसपी बिक्र म कुमार और डीएसपी बसंती भट ने असम राइफल्स की जोड़ी को हराकर गोल्ड जीता।
वेटरन ओपन में डीएसपी बसंती भट और एएसआई सुखदेव सिंह ने इसी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता जबकि इंस्पैक्टर रविंद्र परिहार व इंस्पैक्टर कीर्ति शर्मा ने सिल्वर जीता। एडीजीपी आर्म्ड एस.जे.एम. गिलानी ने एपीएचक्यू जम्मू-कश्मीर जम्मू में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान जेकेपी के पदक विजेताओं को बधाई दी और टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।