विज्ञापन

Aleppo शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर Israel ने किया हमला : Syria

दमिश्कः इजराइल के हवाई हमले में बुधवार को सुबह एक बार फिर उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया। इस महीने हवाई अड्डे पर किया गया यह दूसरा हमला है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी हैं। एक सरकारी समाचार एजेंसी ने एक सैन्य अधिकारी ने हवाले से बताया.

दमिश्कः इजराइल के हवाई हमले में बुधवार को सुबह एक बार फिर उत्तरी सीरिया के अलेप्पो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया। इस महीने हवाई अड्डे पर किया गया यह दूसरा हमला है। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी हैं। एक सरकारी समाचार एजेंसी ने एक सैन्य अधिकारी ने हवाले से बताया कि युद्धक विमानों ने भूमध्य सागर के ऊपर से उड़ान भरते समय सीरिया के सबसे बड़े शहर और कभी वाणिज्यिक केंद्र रहे अलेप्पो की ओर मिसाइलें दागीं। उन्होंने हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी।

हवाई अड्डा तुर्किये तथा सीरिया में छह फरवरी को आए भूकंप के बाद देश में सहायता पहुंचाने के प्रमुख माध्यमों में से एक है।छह फरवरी को आए भूकंप में 50,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमे से छह हजार से अधिक लोग सीरिया के थे। हवाई अड्डे पर सात मार्च को भी हवाई हमला किया गया था।

Latest News