विज्ञापन

WPL: यूपी को रौंद कर मुबंई फाइनल में

मुबंई: नेट साइवर-ब्रंट (72 नाबाद) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद इजी वोंग (15 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से मुबंई इंडियन ने वुमेन प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रनों से रौंद कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलने का टिकट हासिल किया। डीवाई पाटिल.

मुबंई: नेट साइवर-ब्रंट (72 नाबाद) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद इजी वोंग (15 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से मुबंई इंडियन ने वुमेन प्रीमियर लीग (डब्लूपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वारियर्स को 72 रनों से रौंद कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ फाइनल खेलने का टिकट हासिल किया।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुबंई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बनाये थे और यूपी वारियर्स को जीत के लिये 183 रनो का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था मगर यूपी की टीम 17.4 ओवर के खेल में मात्र 110 रन ही बना सकी।

Latest News