मुख्यमंत्री मनोहर लाल धुराला पहुँच गए हैं। वह जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम लोगों की समस्या सुन रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के देश के सामने एक बड़ा संकट आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने 2 वैक्सीन बनाई। बड़ी बड़ी समस्याओं के हल के लिए अब दुनिया भारत की तरफ देखती है। अब सिलेंडर के लिए लाइन नहीं लगती, उज्ज्वला योजना के तहत घर घर तक सिलेंडर पहुंचा।