विज्ञापन

सोनीपत की मंडियों में तीन लाख 36 हजार 273 टन गेहूं की खरीद

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न 24 मंडियों और खरीद केंद्रों में बुधवार तक तीन लाख 36 हजार 273 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि कुल आवक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 112093 टन, हैफेड 126420 टन, एचडब्ल्यूसी 67598 और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) ने 30162.

- विज्ञापन -

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत की विभिन्न 24 मंडियों और खरीद केंद्रों में बुधवार तक तीन लाख 36 हजार 273 टन गेहूं की आवक हो चुकी है। उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि कुल आवक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 112093 टन, हैफेड 126420 टन, एचडब्ल्यूसी 67598 और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) ने 30162 टन गेहूं की खरीद की है।

उन्होंने बताया कि मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केंद्र पर 4738 टन, भैसवाल 4701 टन, बिचपड़ी 1310 टन, दतौली 4652 टन, फरमाणा 12645 टन, गन्नौर 23382 टन, गोहाना 118279 टन, कासंडी 11410 टन, कथूरा 8771 टन, खानपुर 5217 टन, खरखौदा 47412 टन, मुण्डलाना 5937 टन, मुरथल 9315 टन, नाहरा 6285 टन, पुगथला 17692 टन, पुरखास 3799 टन, रुखी 15555 टन, सनपेड़ा 7903 टन तथा सोनीपत अनाज मण्डी में 21824 टन तथा सोनीपत साइलो में 5446 टन गेहूं की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद 2125 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से की गई है। सिवाच ने किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को साफ एवं सुखाकर मंडियों में लाए। किसान फसल अवशेषों को न जलाए। फसल अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाकर चारे की कमी को दूर किया जा सकता है।

Latest News


Notice: error_log(): Write of 799 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16