विज्ञापन

प्रशासन की लापरवाही से छात्रों से भरी स्कूल बस हुई हादसाग्रस्त, बच्चों को आई मामूली चोटें

कपूरथला (सिमरनजीत सिंह संधु) : सुभानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से चल रहे टिप्परों और ट्रकों के कारण इस सड़क पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं आज सुबह 7:30 बजे रॉन्ग साइड से बेगोवाल से सुभानपुर जा रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने.

कपूरथला (सिमरनजीत सिंह संधु) : सुभानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से चल रहे टिप्परों और ट्रकों के कारण इस सड़क पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं आज सुबह 7:30 बजे रॉन्ग साइड से बेगोवाल से सुभानपुर जा रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने नडाला के मुख्य चौराहे को पार कर रही एक स्कूल बस को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, बच्चों को सिर्फ मामूली चोटें आईं।

स्कूल बस चालक ने बताया कि उसने ट्रक को रोकने के लिए बार-बार हार्न बजाया। वहीं बस से टक्कर की खबर सुनकर चंद मिनटों में ही बच्चे के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान मामूली चोट लगने वाले बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल इन टिप्परों से हुए हादसों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने इस सड़क पर सुबह 7:30 बजे से शाम 7 बजे तक टिप्परों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी लेकिन नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया जिसके बाद फिर से इस सड़क पर टिप्परों और बड़ी ट्रॉलियों की आवाजाही प्रवेश फिर से शुरू हो गया। इस मौके पर हलका भुलत्थ के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस पहलू पर ध्यान देने की अपील की है।

Latest News