विज्ञापन

Amritsar बस स्टैंड के सिटी सेंटर में बस को लगी आग

अमृतसर (सुनील खोसला): अमृतसर के बस स्टैंड के पास सिटी सेंटर में एक बस को आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग वह पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए.

अमृतसर (सुनील खोसला): अमृतसर के बस स्टैंड के पास सिटी सेंटर में एक बस को आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग वह पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रिंस ट्रांसपोर्ट की यह बस पिछले 3-4 साल से यहां खड़ी थी, पास में ही काफी कूड़ा करकट भी पड़ा हुआ था जिसको किसी ने आग लगा दी। हवा का रुख बस की तरफ होने से बस को भी आग लग गई और कुछ ही पलों में बस जलकर खाक हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी जिसके चलते आग पर काबू पा लिया गया कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Latest News