विज्ञापन

कौशल रोजगार के अंतरगत काम कर रहे पी डब्लू डी के कर्मचारी सैलरी के लिए तीन महीने से खा रहे धक्के

हरियाणा सरकार में कौशल राजगार के अंतरगत काम कर रहे कर्मचारी अपनी सैलरी के लिए तीन महीने से धक्के खा रहे हैं आपकों बता दें कि यह कर्मचारी पी डब्लू डी मैकेनिकल के अंतरगत आते हैं प्रधान इंद्रजीत ने बताया कि इससे पहले भी विभाग को सूचित किया गया था लेकीन विभाग द्वारा संतोष जनक.

हरियाणा सरकार में कौशल राजगार के अंतरगत काम कर रहे कर्मचारी अपनी सैलरी के लिए तीन महीने से धक्के खा रहे हैं आपकों बता दें कि यह कर्मचारी पी डब्लू डी मैकेनिकल के अंतरगत आते हैं प्रधान इंद्रजीत ने बताया कि इससे पहले भी विभाग को सूचित किया गया था लेकीन विभाग द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।

आज सभी कर्मचारी आज माडल टाउन अंबाला शहर में विभाग के बाहर केवल इन्हे जगाने आए हैं विभाग सोया पड़ा है कर्मचारी अपने घर के खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे विभाग सोया हुआ है अगर इसके बाद भी तीन दिन में सैलरी नहीं मिली तो मजबूरी में हमें कड़े कदम उठाने होगें। इस विषय पर जब विभाग के अधिकरी से बात करनी चाही तो वो किसी मीटिंग में चले गए थे।

Latest News