जालंधर : जालंधर लोकसभा उपचुनाव के दौरान कई जगहों पर विवाद होने की खबरे सामने आई। वहीं बाबा बकाला विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह तोंग की गिरफ़्तारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक दलबीर सिंह तोंग को कांग्रेस विधायक लाडी शेरोवालिया की शिकायत पर शाहकोट से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।