उत्तर प्रदेशः बरेली में के नवाबगंज में नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था। तभी युवक को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सांप के डसने के बाद युवक के घर वालों ने झाड़-फूंक कराते रहे लेकिन युवक ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक रिछोला किफायतुल्ला गांव का रहने वाला युवक जुनैद (25) सांप पकड़ने में माहिर था। वह गांव में लगे नाग पंचमी के मेले में सांप को गले में लपेटकर करतब दिखा रहा था. इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।