हरियाणा के आरोही स्कूलों में अनुबंध आधार पर काम कर रहे कर्मचारी नियमित होंगे। इसे लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्य आरोही मॉडल स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है। निदेशालय ने पत्र में कहा है कि आरोही मॉडल स्कूलों में अनुबंध आधार पर कार्यरत कर्मचारी, जिनकी पांच साल की संतोषजनक सेवा पूरी हो चुकी है, उनको नियमित करने के संबंध में पूर्ण मामले प्रोफार्मा में भरकर डीईओ के माध्यम से निदेशालय को भेजें।