सुजानपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा भारी बरसात और जल भराव से प्रभावित हुए क्षेत्रों को लगातार दौरा करके प्रभावित लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाने का भरोसा भी दिला रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को भी उन्होंने नुकसान का आकलन करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक राजेंद्र राणा आज मंगलवार को भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रभावित परिवारों से मिले और नुकसान का जायजा लिया। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत में भारी बरसात से हुई तबाही का मंजर देखकर राजेंद्र राणा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह इलाके की जनता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस बरसात में लोगों को गहरे जख्म दिए हैं और किसी की दुकान तो किसी का मकान इस बरसात के चपेट में आया है। सरकारी संपत्ति के साथ-साथ लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है जिसका लगातार आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रभावित परिवारों को मुहैया करवाई जाएगी।
राजेंद्र राणा ने कहा कि वह स्वयं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार नुकसान का आकलन करने के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्यों की मानिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों को जनजीवन सामान्य बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और सड़कों की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं