विज्ञापन

16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की होगी पहली बैठक

नई दिल्ली: आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अगले दिन हैदराबाद में  17 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के बाद विशाल रैली का आयोजन होगा। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर सात सितंबर को देशभर में.

नई दिल्ली: आगामी 16 सितंबर को हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अगले दिन हैदराबाद में  17 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के बाद विशाल रैली का आयोजन होगा। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर सात सितंबर को देशभर में 722 भारत जोड़ो यात्राएं निकालेगी।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस संचार विभाग के महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद रहे।

केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने फैसला लिया है कि कांग्रेस की नवगठित कार्य समिति के सदस्यों की पहली बैठक 16 सितंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में होगी। इसके अगले दिन 17 सितंबर को कार्यसमिति की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ सभी प्रदेशों की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता और संसदीय दल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। 17 सितंबर की शाम को बैठक के बाद हैदराबाद के पास कांग्रेस की एक विशाल रैली होगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के अन्य सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रैली में तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लिए पांच गारंटी की घोषणा की जाएगी। रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सीडब्ल्यूसी सदस्यों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं के काफिले को हरी झंडी दिखाएंगे, जो तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 18 सितंबर को सुबह सभी नेता कार्यकर्ता बैठक करेंगे और बीआरएस सरकार के खिलाफ सभी  विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर अभियान चलाया जाएगा। हर विधानसभा  क्षेत्र में भारत जोड़ो मार्च भी होगा।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ चार हजार किलोमीटर से अधिक की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की थी। पिछले साल सात सितंबर को यह यात्रा कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो देश के किसी भी राजनेता द्वारा अब तक की सबसे लंबी पदयात्रा है। यात्रा में राहुल गांधी ने देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया। कांग्रेस पार्टी द्वारा सात सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर 722 भारत जोड़ो यात्राएं निकाली जाएंगी। देश के प्रत्येक जिले में सात सितंबर को शाम पांच बजे से छह बजे के बीच पार्टी नेताओं के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली जाएंगी। यात्रा के बाद भारत जोड़ो सभा भी होगी।

इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस ने पांच सितंबर को शाम पांच बजे नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विशेष सत्र को लेकर पांच सितंबर को ही रात आठ बजे अपने आवास पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है।

Latest News