विज्ञापन

सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में दोषियों की आज फिर पेशी 20 सितंबर के लिए डाल दी गई आगे

सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में दोषियों की आज फिर पेशी 20 सितंबर के लिए आगे डाल दी गई आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिरी लगाकर अगली तारीख दे दी गई जिसके चलते अब चार्ज फ्रेम करने के लिए सभी दोषियों को 20 सितंबर को सेशन कोर्ट मानसा में पेश करना पड़ेगा लगातार.

सिद्धू मूसे वाला कत्ल मामले में दोषियों की आज फिर पेशी 20 सितंबर के लिए आगे डाल दी गई आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिरी लगाकर अगली तारीख दे दी गई जिसके चलते अब चार्ज फ्रेम करने के लिए सभी दोषियों को 20 सितंबर को सेशन कोर्ट मानसा में पेश करना पड़ेगा लगातार पेशी आगे पड़ रही है जिसके चलते यह केस शुरू नहीं हो सका इस मामले पर सिद्दू के पिता बलकौर सिंह ने कहां की आज फिर आरोपी अदालत में पेश नहीं हुई जिसके चलते अब 20 सितंबर को अमीर है उन्होंने कहा कि जब तक यह सभी पेश नहीं होते तब तक कैसे आगे नहीं बढ़ेगा इसलिए गैंगस्टर अपनी मर्जी करते हैं जिसकी मिसाल गत दिवस मीडिया से मिलती है यहां पर जेल में कैसे मोबाइल फोन की वार्ता हो रही है और कैसे वहां पर गैंगस्टरों का राज है

Latest News