फाजिल्का जिला प्रशासन के अनोखे ‘पर्यावरण मित्र’ कार्यक्रम का शुभारंभ आज डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने गांव लालोवाली के सरकारी स्कूल से किया। इस कार्यक्रम के तहत धान उत्पादक गांवों के प्रत्येक स्कूल से चार छात्रों को पर्यावरण मित्र बनाया गया है जो अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने गांव के अन्य किसानों को भी धान की पराली न जलाने के लिए प्रेरित करेंगे। इन पर्यावरण मित्रों की प्रतिनियुक्ति उन गांवों में की जायेगी, जहां पिछले वर्ष आग लगने की घटनाएं अधिक हुई थीं।