ऩई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। जी-20 को लेकर पूरे दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पूरी कड़ी की गई है। वहीं प्रगति मैदान में प्रवेश के लिए कई चरणों में सुरक्षा चक्र बनाया गया है। इसके लिए एआई से लैस कैमरे और बार कोड से खुलने वाले गेट लगाए गए हैं। इनकी वजह से कोई भी बाहरी शख्स अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान प्रगति मैदान के आसपास लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में सेना के चार हेलीकॉप्टर गश्त करेंगे। इनमें से दो हेलीकॉप्टर कुछ देर बाद हटेंगे और उनकी जगह दूसरे दो हेलीकॉप्टर गश्त में शामिल होंगे। गश्त के लिए कुल 24 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यहां पर ड्रोन हमले, केमिकल हमले, बॉयोलॉजिकल हमले आदि से निपटने के लिए तैयारी की गई है।