विज्ञापन

P Safe ने की बड़ी तरक्की ,जुटाए 30 लाख अमेरिकी डॉलर

 नई दिल्ली: स्वच्छता एवं कल्याण ब्रांड पी सेफ ने वित्त पोषण चक्र के जरिए 30 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। पी सेफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ‘सीरीज बी’ चक्र को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। 60 लाख डॉलर के वित्त पोषण चक्र में 30.

 नई दिल्ली: स्वच्छता एवं कल्याण ब्रांड पी सेफ ने वित्त पोषण चक्र के जरिए 30 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। पी सेफ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी ‘सीरीज बी’ चक्र को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। 60 लाख डॉलर के वित्त पोषण चक्र में 30 लाख डॉलर जुटा लिए गए हैं।
पी सेफ के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विकास बागरिया ने कहा, ‘‘ हम नैटको फार्मा और रेनमैटर जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों से कोष हासिल करके खुश हैं।’’ उन्होंने कहा इससे कंपनी के विस्तार प्रयासों को गति मिलेगी।

Latest News