नई दिल्ली: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने अपने ग्राहकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और साइबर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी की भारतीय इकाई यूटिलटिक्स के साथ गठजोड़ किया है। दिल्ली में 70 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस साझेदारी का उद्देश्य साइबर सुरक्षा से संबंधित भविष्य के खतरों और चुनौतियों को लेकर कंपनी की तैयारियों को सुदृढ़ बनाना और उपभेक्ताओं को भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है।
बयान के अनुसार, समझौते का उद्देश्य साइबर खतरों से लड़ने के लिये टाटा पावर-डीडीएल की क्षमता को बढ़ाना और इसके वितरण ग्रिड को लेकर भरोसेमंद और वास्तविक समय पर विश्लेषण प्रदान करना है। इससे कंपनी भविष्य के खतरों और विकास के लिए बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को तैयार कर सकेगी। इस बारे में टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘हम भविष्य की वितरण कंपनी बनने के लिए खुद को उन्नत और आधुनिक बना रहे हैं।
ऐसे में भविष्य की चुनौतियों से निपटने और अवसरों का निर्माण करने के लिए क्षमता विकसित करना आवश्यक है।’’उन्होंने कहा, यूटिलटिक्स के साथ हमारे गठजोड़ का मकसद भविष्य की बिजली की मांग का अनुमान लगाकर और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से जोखिमों को कम करके अपने उपभेक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।