विज्ञापन

Meghalaya में जल्द शुरू होगा वैज्ञानिक कोयला खनन : CM Conrad Sangma

शिलांगः मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि राज्य में वैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन जल्द ही शुरु होगा और केंद्र सरकार ने चार खदानों के पट्टों को मंजूरी दे दी है। संगमा ने कहा, कि ‘ खनन योजना जिसे प्रस्तुत किया जाना है , उसके अंतिम चरण की जांच की जा रही.

शिलांगः मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा है कि राज्य में वैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन जल्द ही शुरु होगा और केंद्र सरकार ने चार खदानों के पट्टों को मंजूरी दे दी है। संगमा ने कहा, कि ‘ खनन योजना जिसे प्रस्तुत किया जाना है , उसके अंतिम चरण की जांच की जा रही है और कुछ ही हफ्तों या एक महीने में हम इसे जमीन पर क्रियान्वित होता हुआ देखेंगे। इसकी प्रक्रिया अब बहुत अग्रिम चरण में है। ’’ गौरतलब है कि अप्रैल 2014 में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने राज्य में कोयला खनन और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद खनन उद्योग को नकारात्मक स्थिति का सामना करना पड़ा। इससे जीएसडीपी समग्र रुप से प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम एनजीटी के प्रतिबंध के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में लड़ रहे हैं और फिर केंद्र सरकार के साथ भी इस पर चर्चा कर रहे हैं। यह सब मायने रखता है , क्योंकि हम चाहते थे कि प्रक्रिया शुरु हो और यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। जब चर्चा हुई तो क्षेत्र, प्रौद्योगिकी इत्यादि जैसे विभिन्न कारक सामने रखे गए। ’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जब बातचीत चल रही थी , तब क्षेत्र का मुद्दा सामने आया। केंद्र सरकार इस बात पर विशेष ध्यान दे रही है कि संख्या कम नहीं होनी चाहिए और इसलिए हमने महसूस किया कि खनन के लिए कम से कम मामले को व्यवस्थित करना और शुरुआत करना अधिक हित में है। आइए , हम अभी 100 हेक्टेयर के मुद्दे पर न अटकें। इसे शुरु करें , अगले चरण में हम क्षेत्र में कमी पर चर्चा कर सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार इस समय खनन क्षेत्र को कम करने में सहज नहीं है। ’’ संगमा ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हम खनन योजना को मंजूरी देने के अंतिम चरण में हैं तथा जल्द ही खनन शुरु हो जाएगा। ’’

Latest News