विज्ञापन

Una के उपमंडल अम्ब में कलरुही खड्ड पर बना पुराना पुल हुआ क्षतिग्रस्त

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश में पिछले कल से हो रही बारिश के कारण नदियों और खड्डा में ज्यादा पानी आने के कारण जिला ऊना के उपमंडल अम्ब में कलरूही खड़ पर बना पुराना पुल टूट गया हैं। पुल टूटने के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि पुराने पुल के साथ.

- विज्ञापन -

ऊना (राजीव भनोट) : हिमाचल प्रदेश में पिछले कल से हो रही बारिश के कारण नदियों और खड्डा में ज्यादा पानी आने के कारण जिला ऊना के उपमंडल अम्ब में कलरूही खड़ पर बना पुराना पुल टूट गया हैं। पुल टूटने के कारण कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि पुराने पुल के साथ नया पुल बना दिया गया है, जो की यातयात के लिए कुछ दिन पहले ही खोला गया है।

अभी इस पुल का उद्घाटन होना बाकी है। खड़ में ज्यादा पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण और पानी का बहाव तेज होने के कारण कलरूही का यह पुराना पुल कई जगह से टूट गया है। पल के टूटने की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोग पुल को देखने के लिए पहुंचे। पुल टूटने के कारण यातायात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। यातयात सुचारू रूप से नए पुल से बहाल है।

Latest News