नई दिल्ली। नए संसद भवन लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सांसदों से बिल पास करने की अपील। ‘दोनों सदन के सभी सांसदों से मैं इस बिल को सर्वसम्मति से पारित करने का निवेदन करता हूं।’
‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकतंत्र और सशक्त होगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘महिलाओं के नेतृत्व में विकास के संकल्प को आगे ले जाते हुए, हमारी सरकार एक अहम संविधान संशोधन बिल ला रही है। बिल का मकसद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की सदस्यता को बढ़ाना है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम से हमारा लोकतंत्र और सशक्त होगा।’
कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी
पीएम बोलेंः ‘केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी थी. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देश के विकास की प्रक्रिया से जुड़े’