नूरपुर (पंकज कौशल): नूरपुर पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान ट्रक नंबर एचपी72ए 4429में अवैध रूप से ले जाए जा रहे बिरोजा के 478 टीन बरामद किए जिस पर मेहर सिंह पुत्र नंद लाल, भूपिंदर सिंह पुत्र ज्ञान चंद व कुलतार सिंह पुत्र ज्ञान चंद को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अभियोग धारा 41,42 भारतीय वन अधिनियम व धारा 379,34 केस दर्ज किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगो पर नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जानकारी देते हुए एस पी अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा वन माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में अब तक वन अधिनियम के अधीन कुल 6 अभियोग दर्ज किए गए है तथा इस अवैध कार्य में शामिल 7वाहनों को जब्त किया गया है और आरोपियों से 22लाख 87हजार,100रुपए की वन सम्पदा को बरामद किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वन माफिया पर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।