अंबाला: बेटियां आज के समय में सफलता के मुकाम को छू रही हैं और मां बाप का नाम रोशन कर रही हैं। इन्हीं में से एक है अंबाला शहर की रचना, जिसने पंजाब ज्यूडिशल सर्विसेस के रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। जिसके बाद से परिजन काफी खुश हैं और दूसरा स्थान हासिल करने वाली रचना ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने अध्यापकों को दिया है। रचना के टीचर ने भी अपनी छात्रा के रैंक होल्ड करने पर खुशी जाहिर की है। रचना की पढ़ाई लिखाई के तौर तरीकों को लेकर उन्होने काफी सराहना भी की।