चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि अगर उनका दल वर्ष 2024 में हरियाणा में सरकार बनाता है तो चार उपमुख्यमंत्री होंगे जिनमें से एक ब्राह्मण समुदाय से होगा।कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के उस सुझाव को खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस हरियाणा में चार उपमुख्यमंत्री बना सकती है।
उन्होंने कहा था कि चार उपमुख्यमंत्री रखने की कोई बात नहीं है और इस बात पर जोर दिया कि पार्टी आलाकमान को राज्य के 36 समुदायों में से मुख्यमंत्री का चयन करना चाहिए क्योंकि पद किसी के लिए आरक्षित नहीं है। जब करनाल में पत्रकारों ने हुड्डा से शैलजा के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातें चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, इन बातों को घोषणापत्र में नहीं रखा गया है और ये बातें राजनीतिक हैं।