नई दिल्ली: ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की परोपकारी कार्य करने वाली इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने आज ड्राइवर स्किल डेवलपमेंट इनीशिएटिव ‘ड्राइव4प्रोग्रेस ’ का एलान किया। इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग देना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अगले 3 साल में महिलाओं समेत 1,500 से ज्यादा युवाओं को कवर किया जाएगा।