अस्पताल पर हमले को लेकर राष्ट्रपति अब्बास ने राष्ट्रपति बाइडन के साथ निर्धारित बैठक रद्द की : सूत्र खान

यूनिस: फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में अब्बास ने यह.

यूनिस: फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में अब्बास ने यह फैसला किया है।

अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार को प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था। इस बैठक में उन्हें बाइडन के साथ इजराइल-हमास युद्ध के ताजा हालात पर चर्चा करनी थी। हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News