मुंबई : पीएनबी हाऊसिंग फाइनांस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाईसितंबर) का शुद्ध लाभ 45.9 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.63 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने बताया कि सितंबर 2023 की तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,779.4 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,683.43 करोड़ रुपए थी।