विज्ञापन

जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने ASI को नटमंडप की मरम्मत की दी सैद्धांतिक मंजूरी

ओडिशा : श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 12 वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के ‘नटमंडप’ का मरम्मत कार्य शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एसजेटीए को मिली इस मंजूरी से एक दिन पहले उड़ीसा उच्च न्यायायल ने एएसआई को इस मंदिर के नटमंडप का मरम्मत कार्य बृहस्पतिवार.

ओडिशा : श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को 12 वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के ‘नटमंडप’ का मरम्मत कार्य शुरू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। एसजेटीए को मिली इस मंजूरी से एक दिन पहले उड़ीसा उच्च न्यायायल ने एएसआई को इस मंदिर के नटमंडप का मरम्मत कार्य बृहस्पतिवार से शुरू करने के लिए कहा था। इस प्राचीन मंदिर के कुछ खंभों में दरारें नजर आयी हैं जिसके बाद एएसआई को तत्काल मरम्मत कार्य करने को कहा गया।

बृहस्पतिवार को एएसआई अधिकारियों, सेवायतों, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों समेत संबंधित पक्षों के साथ लंबी बैठक के बाद एसजेटीएस के प्रमुख प्रशासन रंजन कुमार दास ने संवाददाताओं से कहा कि वैसे तो संबंधित प्रक्रिया बृहस्पतिवार को ही शुरू हो गयी, लेकिन औपचारिक रूप से मरम्मत का कार्य शुक्रवार को ही प्रारंभ होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एएसआई को नटमंडप का मरम्मत कार्य करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। लेकिन कार्तिक के पावन महीने के कारण मंदिर में भीड़ को ध्यान में रखते हुए काम करने का समय थोड़ा बदला जाएगा। मरम्मत कार्य करने के लिए पर्याप्त एहतियात बरता जाएगा ताकि देवी-देवताओं से जुड़े अनुष्ठानों में कोई बाधा नहीं आए और श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी ना हो।’’

उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मंदिर तकनीकी दल काम की निगरानी करेगा जबकि मंदिर के कमांडर और निरीक्षक को मंदिर परिसर में भीड़ को प्रबंधित करने के लिए कहा गया है। एएसआई को नटमंडप की मरम्मत के लिए 120 दिन दिये गये हैं।

Latest News