विज्ञापन

शी चिनफिंग ने एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन में दिया एक लिखित भाषण

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय समयानुसार 16 नवंबर की सुबह सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन में एक लिखित भाषण दिया ,जिसका शीर्षक है कि एकजुट होकर चुनौतियों का सामना कर एशिया प्रशांत सहयोग का नया अध्याय जोड़ें । उन्होंने कहा कि तीस साल के पहले एशिया व प्रशांत क्षेत्र के नेताओं.

- विज्ञापन -

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने स्थानीय समयानुसार 16 नवंबर की सुबह सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एपेक सीईओ शिखर सम्मेलन में एक लिखित भाषण दिया ,जिसका शीर्षक है कि एकजुट होकर चुनौतियों का सामना कर एशिया प्रशांत सहयोग का नया अध्याय जोड़ें ।

उन्होंने कहा कि तीस साल के पहले एशिया व प्रशांत क्षेत्र के नेताओं ने शांति और विकास की युगांतर धारा के अनुरूप होकर पहला अनौपचारिक एपेक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया और एशिया व प्रशांत क्षेत्र के विकास और आर्थिक भूमंडलीकरण को एक्सप्रेस-वे में बढ़ा दिया ।तीस साल में हमने खुले क्षेत्रवाद पर कायम रहकर स्वेच्छा ,सर्वसम्मति व कदम ब कदम पर आधारित एपेक तरीका रचा और विविधता में सौहार्द होने ,मतभेद को किनारे रखकर समानता ढूंढने और एकजुट होकर बढ़ने की साझेदारी की भावना का प्रचार किया।

उन्होंने बल दिया कि विश्व अस्थिरता व परिवर्तन के नये दौर में दाखिल हुआ है ।अगले तीस साल में एपेक सहयोग किस दिशा में जाएगा, यह हमारे सम्मुख एक नया सवाल है ।हमें एपेक की प्रारंभिक आकांक्षा पर कायम रहकर उसकी नयी यात्रा शुरू करनी है ।

उन्होंने कहा कि हमें एक साथ संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन कर मुकाबले व गुटबाजी के बजाय वार्ता व साझेदारी पर कायम रहकर एशिया व प्रशांत की समृद्धि व स्थिरता की सुरक्षा करनी चाहिए ।हमें खुले क्षेत्रवाद पर कायम रहकर एशिया व प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र की प्रक्रिया आगे बढ़ाने ,विभिन्न देशों के आर्थिक संपर्क को मजबूत करने और सहयोग व साझी जीत वाली खुली एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था का निर्माण करना चाहिए ।

उन्होंने अपने भाषण में बल दिया कि इस साल चीनी अर्थव्यवस्था निरंतर बहाल और अच्छी हो रही है और गुणवत्ता पूर्ण विकास बढ़ाया जा रहा है ।चीन वैश्विक वृद्धि का सबसे बड़ा इंजन बना रहा है ।हमें दीर्घकालिक व स्थिर विकास साकार करने का पक्का विश्वास और पूरी क्षमता है ।चीनी आधुनिकीकरण का उद्देश्य 1 अरब चालीस करोड़ चीनी नागरिकों को बेहतर जीवन दिलाना है ,जो विश्व के लिए अधिक बड़ा बाजार और अभूतपूर्व सहयोग के मौके लाएगा और वैश्विक आधुनिकीकरण में मजबूत शक्ति डालेगा । उन्होंने वैश्विक उद्योग व व्यापार जगत से चीनी आधुनिकीकरण में भाग लेने और चीन के गुणवत्तापूर्ण विकास का मौका साझा करने का स्वागत किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Latest News