कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा आज पहुंची यमुनानगर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा आज यमुनानगर पहुंची। उन्होने हरियाणा सरकार को शिक्षा के मुद्दे पर हाईकोर्ट की तरफ से लगाई गई फटकार को लेकर सरकार को घेरा यही। उन्होने कहा कि सरकार सिर्फ स्लोगन में बच्चों को पढ़ा रही है। जब मैं केंद्र में शिक्षा मंत्री थी तो स्कूली बच्चों का खास ध्यान.

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा आज यमुनानगर पहुंची। उन्होने हरियाणा सरकार को शिक्षा के मुद्दे पर हाईकोर्ट की तरफ से लगाई गई फटकार को लेकर सरकार को घेरा यही। उन्होने कहा कि सरकार सिर्फ स्लोगन में बच्चों को पढ़ा रही है। जब मैं केंद्र में शिक्षा मंत्री थी तो स्कूली बच्चों का खास ध्यान रखी थी। उन्होने किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है वो उन्हे सरकार की तरफ से मिलती थी लेकिन ये सरकार सिर्फ दिखावा करती है..उनकी करनी और कथनी में बहुत अंतर है।

कुमारी सैलजा के पत्रकारों के किसानों के मुद्दे को लेकर भी जवाब दिया..उन्होने कहा कि पहले ही किसान 1 साल तक दिल्ली के बार्डर पर अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे तब भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार की ना तो नीति है नीति और ना ही संवेदशीलता सहानूभूति है। कुमारी सैलजा ने यमुनानागर जिले में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भी अपनी संवेदना जाहिर की। उन्होने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब मिलीभगत से था। अगर इसमें कांग्रेस नेता का नाम शामिल है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से जो मुआवजा का ऐलान किया गया है क्या उनसे परिवार के जख्म भर जाएंगे बल्कि इतना कम मुआवजा देकर सरकार ने पीड़ित परिवारों के जख्म पर नमक छिड़का है।

बता दें कि कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा यमुनानगर में कांग्रेस नेता गेंदा राम के निधन पर उनके परिवार का दुख बांटने आई थी। उन्होने परिवार के लोगों से मुलाकात की.सैलजा ने गेंदा राम की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

- विज्ञापन -

Latest News