विज्ञापन

कुख्यात गैंगस्टर Jassa Happowal हथियार सहित गिरफ्तार, विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री का है करीबी

जालंधर : काउंटर इंटेलिजेंस-जालंधर ने कुख्यात गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो पिस्तौल भी बरामद हुए हैं। जस्सा हप्पोवाल विदेश स्थित गैंगस्टर सोनू खत्री का गुर्गा है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ट्वीट कर दी है। जस्सा हप्पोवाल हत्या के.

जालंधर : काउंटर इंटेलिजेंस-जालंधर ने कुख्यात गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो पिस्तौल भी बरामद हुए हैं। जस्सा हप्पोवाल विदेश स्थित गैंगस्टर सोनू खत्री का गुर्गा है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ट्वीट कर दी है।

जस्सा हप्पोवाल हत्या के 6 मामलों में वांछित था, जिसमें जालंधर ग्रामीण के गांव भोजोवाल में मां और बेटी की सनसनीखेज दोहरी हत्या और अन्य जघन्य अपराध शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

गैंगस्टर सोनू खत्री का है करीबी
गैंगस्टर करणजीत सिंह जस्सा हप्पोवाल के बारे में जानकारी देते हुए DGP पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री के इशारों पर काम करता था। DGP पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि सोनी खत्री जोकि इस समय विदेश में है, गैंगस्टर करणजीत सिंह जस्सा उसका काफी करीबी था और उसके लिए काम करता था। जस्सा सोनू की गैंग के प्रमुख गैंगस्टरों में से एक है। पंजाब के अलग-अलग थानों में जस्सा के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं।

यहां छिपा है सोनू खत्री
बता दें कि नवांशहर के एसबीएस नगर का राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री इन दिनों ब्राजील में छिपा हुआ है। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इसी साल अप्रैल 2023 में खुफिया सूत्रों ने विदेश में छिपे गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी जिसमें सोनू खत्री का नाम भी शामिल था।

Latest News