नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वायु सेना के हिंडन एयर बेस की चाहरदीवारी के पास सुरंग खोदकर सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की कोशिश की गई है। खबर का जानकारी मिलते ही पुलिस व एयरबेस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने रविवार देर रात तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां पर 4 फीट गहरी सुरंग खोदी गई है। यह स्थान थर्मल स्कैनर व सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर है। मुकदमा दर्ज करके गहराई से जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील हिंडन एयर बेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुमार की तहरीर पर ऑफिसियल सीक्रेसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शुभम पटेल ने सोमवार को बताया कि इरशाद कॉलोनी के पास यह गड्ढा रविवार की बीती शाम देखा गया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।