विज्ञापन

विदेश जाने की चाहवान लड़कियां जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं फंस न जाएं इसके जाल में

जालंधर : अगर आपकी बेटी भी विदेश जाने की चाहवान है और सोशल मीडिया व नमस्ते मैट्रीमोनी  पर अपनी प्रोफाइल डालकर अपना जीवन साथी ढूंढ रही है तो यह खबर उनके लिए बहुत खास है। यह खबर उन लड़कियों व उनके परिवार वालों के भी होश उड़ा देगी जो इस ठग व्यक्ति के जाल में.

जालंधर : अगर आपकी बेटी भी विदेश जाने की चाहवान है और सोशल मीडिया व नमस्ते मैट्रीमोनी  पर अपनी प्रोफाइल डालकर अपना जीवन साथी ढूंढ रही है तो यह खबर उनके लिए बहुत खास है। यह खबर उन लड़कियों व उनके परिवार वालों के भी होश उड़ा देगी जो इस ठग व्यक्ति के जाल में आकर अपने लाखों रुपए दे चुकी है। अब तक पता नहीं कितने ही लोग इस ठग का शिकार हो चुके हैं। गोराया पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को कनाडा सिटीजन बताकर नमस्ते मैट्रीमोनी पर अपनी प्रोफाइल डालकर करीब 50 के करीब लड़कियों को अभी तक अपना ठगी का शिकार बना चुका है और उनके साथ शारीरिक संबंध भी बना चुका है। यह लिस्ट अभी और लंबी होती जा रही है।

गोराया के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें एक लड़की ने शिकायत दी थी कि उसके साथ एक युवक ने खुद को कैनेडा सिटीजन बताकर उसके साथ ठगी की है। इसके बाद एसएचओ ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ उक्त ठग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद इससे पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं वह बेहद ही हैरानी जनक है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हरपाल सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह वासी बेला थाना तल्लेवाल जिला बरनाला के रूप में हुई है, जो लड़कियों को अपने अलग-अलग नाम बताता था।

उसने नमस्ते मैट्रीमोनी पर अपनी प्रोफाइल संदीप सिंह के नाम पर बनाई हुई थी। उसने अब तक 60 लाख रुपए की ठगी लड़कियों से अब तक कर ली है। इसके अलावा वरना कार, दो एप्पल के महंगे मोबाइल फोन व अन्य सामान भी उनसे ले चुका है। जो लड़कियां इसके जाल में आई हैं उनमें से कोई असिस्टेंट मैनेजर कोई नर्स कोई इमीग्रेशन कोई प्रोफेसर है। आरोपी खुद विवाहित है और उसका डायवोर्स केस चल रहा है। इसके अलावा कनाडा का जाली वीजा जो सोशल साइट से इसने निकला हुआ था व कोविङ का सर्टिफिकेट, जाली आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है।

Latest News