बहादुरगढ़ में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने पीला पंजा चलाया है। यहां के गांव कानोंदा में बनी एक अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। करीब 5 एकड़ में बनी इस कॉलोनी में प्रशासन ने 4 घर, 6 डीपीसी और एक बाउंड्री वाल को जेसीबी मशीन की सहायता से गिरा दिया।
बहादुरगढ़ शहर के तहसीलदार की अगवाई में प्रशासन ने यह तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। इससे पहले भी बहादुरगढ़ में कई अवैध कॉलोनी पर प्रशासन अपना शिकंजा कस चुका है और पीला पंजा चला कर प्रशासनिक अधिकारी पहले भी इस तरह की अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों को चेतावनी दे कर कार्रवाई भी कर चुका है। हम आपको बता दें कि पिछले 10 साल के अंतराल में बहादुरगढ़ शहर के साथ लगते गांव में करीब 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनी या विकसित हो चुकी हैं। ऐसे में प्रशासन बाकी कॉलोनी पर कब तक कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी।