विज्ञापन

महेंद्रगढ़ के गांव में 139 फव्वारे के नोजल हुए चोरी, पुलिस ने की कार्रवाई

  महेंद्रगढ़: जिले के गांव सिसोठ में रात्रि को 10 किसानों के खेतों से 139 फव्वारे के नोजल चोरी हो गई। चोरी की घटनाओं से गुस्साए किसान सरपंचो के नेतृत्व में सदर थाना मे पहुंचे और विरोध जताया। किसानों की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। सरपंच वीरेंद्र कुमार ने बताया कि.

 

महेंद्रगढ़: जिले के गांव सिसोठ में रात्रि को 10 किसानों के खेतों से 139 फव्वारे के नोजल चोरी हो गई। चोरी की घटनाओं से गुस्साए किसान सरपंचो के नेतृत्व में सदर थाना मे पहुंचे और विरोध जताया। किसानों की शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

सरपंच वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से रात्रि के समय महेंद्रगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांवों के खेतों से फव्वारों की नोजलों की चोरियां हो रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द चोरियों को रोका जाएगा और चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगर इस प्रकार ही चोरियां होती रही तो किसानों को मजबूर होकर कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। गांव सिसोठ के सरपंच वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को हमारे गांव के किसानों के खेतों से फव्वारे की नोजल चोरी हो गई। जिसमें 10 किसानों के खेत से 139 फव्वारे के नोजल रात्रि के समय चोरी हो गई।

Latest News