नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर शुक्रवार को करीब 4 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए। बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7.25 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 820.05 रुपए पर पहुंच गया था।
अंत में यह 3.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 793.10 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.62 प्रतिशत चढक़र 792.20 रुपए पर बंद हुए। दिन में कारोबार के दौरान यह 7.39 प्रतिशत उछलकर 821 रुपए पर पहुंच गया था, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 18,057.88 करोड़ रुपए बढ़कर 5,01,635.57 करोड़ रुपए हो गया। सरकार के एलआईसी को 10 साल के भीतर 25 प्रतिशत न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता (एमपीएस) हासिल करने की छूट देने के बाद उसके शेयरों में उछाल आया है।