विज्ञापन

सुबह सवेरे पड़ी धुंध ने बढाई वाहन चालकों की परेशानी

सुखी ठंड से सर्दी जुकाम के मामलों में भी हो रहा इजाफा

- विज्ञापन -

शाहपुर (अमित शर्मा) : मौसम में आ रहे उतार चढ़ाव से जहां दिन में लोगों को धूप से राहत मिल रही है, वहीं सुबह शाम व रात को ठंड महसूस हो रही है। रात के तापमान में लगातार कमी आ रही है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है। वहीं चंगर क्षेत्र के लंज, मनेई, लपियाना, हारचकियाँ में सुबह धुंध छाने से सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं। देर रात को भी धुंध छा जाती है और सुबह तक रहती है। वहीं किसानों की माने तो यह मौसम गेहूं व सरसों के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा है।

दिसंबर के बीच तक आते रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। हालांकि अभी खेतों में पाला जमना शुरू हो गया, लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह के समय धुंध छाई रहती है, जिस कारण सुबह के समय दृश्यता कम रहती है और वाहनों को धीमी गति से चलना पड़ रहा है। वहीं सुबह की कड़कती ठंड में कुछ लोग आग सेंकते भी नजर आए। वहीं बारिश न होने की बजह से सुखी ठंड से सर्दी जुकाम के मामलों में भी इजाफा होने शुरू हो गया है।

Latest News