विज्ञापन

चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां, ठंड और घने कोहरे के कारण लिया यह फैसला

चंडीगढ़: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अहम खबर सामने आई है। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

- विज्ञापन -

आदेश में कहा गया है कि स्कूल इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। बता दें कि पिछले दिनों चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया था।इसलिए 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

आपको बता दें कि हाल ही में बढ़ती ठंड के बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की थी। पंजाब में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते आंगनबाडी केंद्रों में 14 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

Latest News